जागरण संवाददाता, मधेपुरा: सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को सिविल सर्जन डा. अमरेंद्र नारायण शाही की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सिविल सर्जन ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आमलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलता रहे इस दिशा में विशेष ध्यान रखना है। साथ ही सभी सरकारी योजना को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
सिविल सर्जन ने चिकित्सक और स्वस्थ्य कर्मियों के फरवरी माह का लंवित वेतन का भुगतान जल्द करने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा को दिया। उन्होंने गम्हरिया, घैलाढ़ और शंकरपुर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नये अस्पताल भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि 12 से 15 और 15 से 18 वर्ष के शतप्रतिशत बच्चों को जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवाने की बात सीएस ने कही। टेलीमेडिसिन कार्य में लगाए गए चिकित्सकों में से अधिकतर चिकित्सक द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर सिविल सर्जन ने टेलीमेडिसिन से जुड़े सभी चिकित्सक को अपने कार्य पद्धति में सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन से एंबुलेंस की घोर कमी की बात उठाया। जिस पर सिविल सर्जन ने जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम को को निर्देश दिया कि जिस पीएचसी में एम्बुलेंस की कमी है, उस पीएचसी में एम्बुलेंस संचालक कंपनी से बात कर जल्द एम्बुलेंस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी में से कितने लाभार्थी का अबतक आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है और कितने का कार्ड बनाया जाना है जिसकी जानकारी लेते हुए कहा कि जिन लाभार्थी का गोल्डेन कार्ड बन गया है उनके परिवार के सदस्यों को अस्पतालों में नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन लाभार्थी का कार्ड नही बना है उनके कार्ड बनवाने में तेजी लाने का निर्देश आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक को दिया। मौके अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.अब्दुस सलाम,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. बिपिन कुमार,जिला संचारी रोग पदाधिकारी डा. रंजना कुमारी,कालाजार पदाधिकारी डा.मुकेश कुमार सिंह,अस्पताल उपाधीक्षक डा.संतोष कुमार,डीपीएम प्रिस कुमार,संजीव कुमार सिन्हा,अस्पताल मैनेजर कुमार नवनीत चंद्र,आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।