संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा): पुरैनी थाने के बालाटोल गांव के ग्रामीणों ने सड़क की अतिक्रमित जमीन पर बने घरों को हटाने की मांग एसडीएम को आवेदन देकर की है। लोगों ने आवेदन में बताया है कि सड़क की जमीन पर बनें घरों की वजह से आमजनों को आवागमन में परेशानी होती है। अतिक्रमणकारी घर को हटाने को तैयार नहीं है। शिकायत आवेदन में लोगों ने कहा है कि उनके गांव बाला टोल सघन बस्ती में रोड है। लोगों ने अतिक्रमण कर के सड़क के जमीन पर अपना अपना घर बना लिया। जिससे लोगों को आने जाने व गाड़ी चार चक्का जाने में काफी कठिनाई होती है। जहां वो लोग जोर-जबर्दस्ती सड़क पर घर बना लिया है। इस दौरान ठेकेदार जब सड़क बनाने आया तो उनके साथ भी अतिक्रमणकारियों ने धमकी दी कि दोबारा यहां पर सड़क बनाने आया तो सारा मशीन को जलाकर राख कर देंगे। अतिक्रमणकारियों ने चंद तरह की धमकी भी दी, जससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। इन सब बातों को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देकर सड़क जल्द बनाने की मांग की है। शिकायत करने वालों में पूर्व मुखिया रजनीश कुमार, बिदेश्वरी यादव, सुभाष यादव, कुमार गौरव, प्रवेश कुमार, नरेश कुमार यादव, रामेश्वर यादव, जवाहर यादव, ललन कुमार यादव, रूपेश कुमार, कुणाल किशोर, सुशील कुमार, मिथिलेश यादव, सुनील यादव, पिटू कुमार, सुमन कुमार, छोटू कुमार, दिनेश चंद्र सिन्हा, जितेंद्र कुमार, रमेश कुमार आदि शामिल हैं।