गोपालगंज : शहर के मिज स्टेडियम में हर रोज अपने सपनों को लेकर दौड़ लगाने वाले युवाओं ने दो साल से ठप पड़े आर्मी की बहाली को शुरू कराने की मांग को लेकर मंगलवार को थावे रोड स्थित सांसद आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ठप पड़े आर्मी की बहाली को शुरू कराने की मांग की। इस दौरान थावे रोड में जाम की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवाओं की हंगामे की सूचना के बाद सांसद ने उनसे फोन कर बात कर आश्वासन दिया।
बताया जाता है कि शहर के मिज स्टेडियम में हर रोज सुबह से युवक आर्मी सहित अन्य पुलिस फोर्स की बहाली के लिए दौड़ लगाते हैं। उधर आर्मी की बहाली करीब दो साल से नहीं हो रही है। आर्मी की बहाली ठप होने के कारण सेना में जाने का सपना देखने वाले युवाओं के सामने समस्या पैदा होने लगी है। मंगलवार को युवकों ने मिज स्टेडियम से अपनी मांगों को लेकर विरोध मार्च निकाल कर सांसद डा. आलोक कुमार सुमन के आवास के बाहर पहुंच कर हंगामा करने लगे। हंगामे के दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार से आर्मी की बहाली जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा हंगामा कर रहे युवाओं को समझाने का प्रयास करने लगी। इसके बाद भी युवक सांसद से बात कराने की मांग कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली में मौजूद सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने युवाओं से फोन पर बात कर उनकी बातों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। जिसके बाद युवा शांत हुए।