संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि अंतर्गत टीपी कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा शहीद को शत शत नमन अभियान के तहत श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्रथम चरण में एक शहीदों स्वजनों के घर पहुंच कर यह मोमेंटो दिया गया। सबसे पहले सेना के सूबेदार दीवान सिंह साथ ही एनसीसी कैडेट सार्जेंट सत्यम कुमार और सार्जेंट कुमार ने (मधेपुरा) सिंहेश्वर रामपट्टी स्थित शहिद नायक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के घर जाकर पुष्पमाला श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनकी पत्नी लीलम देवी को मोमेंटो भेंट किया। मौके पर सूबेदार ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना है कि राष्ट्र की सुरक्षा में बहादुरों को सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए राष्ट्र उनके वीरता पूर्वक कार्य और वीरता के लिए उनके परिजनों को आभार व्यक्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी सेना के जवान ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है। एनसीसी के कैडेट और कर्मचारी प्रत्येक के परिवार के पास जाकर उनका सम्मान करेंगे ताकि यह अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना रहे। यह सम्मान एनसीसी कैडेट प्रधानमंत्री की ओर से प्रत्येक शहीद के परिवार के सदस्य को सम्मान पट्टीका भेंट करेंगे। यह प्रक्रिया स्वतंत्रता दिवस तक चलेगी जब तक की देश की प्रत्येक शहीद को सम्मानित नहीं कर दिया जाता। सूबेदार दीवान सिंह ने कहा कि हमलोग एनसीसी कैडेटों से यह सम्मान दिलवाने जा रहे हैं ठाकुर प्रसाद कालेज मधेपुरा में एनसीसी के लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार ने बताया कि हमलोग देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीरों को श्रद्धांजलि देने से न केवल उनके शौर्य से भरे कार्यों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाएंगे बल्कि हमारे एनसीसी कैडेट भी उनसे प्रेरित होंगे।