मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देंगे शिक्षक



संवाद सहयोगी, आलमनगर (मधेपुरा) : सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि छह अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग की लापरवाही व मनमानी से प्रखंड के हजारों प्रारंभिक शिक्षक आर्थिक मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के निर्धारण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने, 12 वर्षों की सेवा पर वेतन उन्नयन व आठ वर्षों की सेवा पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का लाभ देने, डीपीई शिक्षकों व नव प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाए वेतन का भुगतान करने, नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान सेवा पुस्तिका संधारण संबंधित बैंक में खाता खोलने का आदेश, ईपीएफ से जोड़ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन भुगतान देने व शेखपुरा के भ्रष्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सेवा से बर्खास्त करने आदि समस्याओं को लेकर छह अप्रैल को प्रखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को एकजुट होकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर आक्रोश पूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। वही मंच का संचालन कर रहे शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव विजय कुमार भगत ने कहा कि शिक्षकों के साथ राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है आज शिक्षकों की स्थिति चरमरा गई है। लेकिन राज्य सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। लिहाजा यह है कि शिक्षकों को राशन दुकानदारों ने राशन देना भी बंद कर दिया है। कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आज शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच चुकी है। वही जिला उपाध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह ने प्रखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को छह अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है। मौके पर उपस्थित विनोद शर्मा, मिथिलेश कुमार भारती, त्रिलोक नाथ झा, रंजीत कुमार रजक, कृष्ण कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह, नीरज कुमार, रामदेव कुमार मंडल, विरेंद्र कुमार शर्मा, अरुण कुमार पासवान, नरेंद्र कुमार, अशोक पासवान, गौरव आनंद, सुशील साह, उर्मिला देवी, बेबी कुमारी, कविदर आर्य, रतन पासवान, काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे।

अन्य समाचार