संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): मकदमपुर पंचायत भवन परिसर में एनएसयूआइ की बैठक हुई। बैठक में संगठन के विस्तार सहित आगामी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श की गई। एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में काफी संख्या में एनएसयूआइ कार्यकर्ता,छात्र व युवा उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा की एनएसयूआइ देश का एकमात्र सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संगठन है जो हमेशा छात्र हितों के मुद्दों पर संघर्षरत रहा है। संगठन में सुदूर इलाके के छात्रों को जोड़ने की आवश्यकता है। बड़े पैमाने पर छात्र के संगठन से जुड़ने के पश्चात ही छात्र-छात्राओं को होने वाली हर समस्याओं की जानकारी समय से मिल पाएगी। जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा की सरकार की शिक्षा विरोधी नीति व निजीकरण के कारण शिक्षा दिनोंदिन महंगा होता जा रहा है। इससे देश की एक बड़ी आबादी शिक्षा से वंचित होती जा रही है। आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अधिकारियों की तानाशाही व महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआइ प्रखंड स्तर पर संगठन का विस्तार कर सरकार के छात्र व युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से जागरूकता अभियान चलाएगी। बीएनएमयू में व्याप्त शैक्षणिक-वित्तीय अनियमितता, प्रशासनिक मनमानी के विरूद्ध भी अविलंब छात्रों का महापंचायत बुलाकर विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में एनएसयूआइ मधेपुरा के छात्र नेता मौसम झा, मनीष कुमार, ग्वालपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुमार, अजय कुमार मेहता, सनोज मंडल, पप्पू मेहरा, गिरिजेश कुमार, आमोद कुमार, विक्रम कुमार, बटेश्वर मेहरा, नीतीश कुमार, सत्तन कुमार, प्रमोद शर्मा, मिटू शर्मा, शंभू मेहरा सहित दर्जनों छात्र व युवा उपस्थित थे।