आज से 40 डिग्री सेल्सियस के पार, गर्म हवाओं का कहर शुरू

जागरण संवाददाता, आरा: जिले में अब तापमान में वृद्धि के साथ लोगों को गर्म हवाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। सोमवार से जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक होने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री से अधिक होगा। आने वाले समय में न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि की संभावना है, जिसके चलते सुबह और शाम में भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

ऐसे में आम आदमी को कई कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ेगा। लू एवं भीषण गर्मी के ²ष्टिगत आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आईसीडीएस निदेशक, अलोक कुमार ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी निर्देशों के मुताबिक गर्मी और लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीवन रक्षक ओआरएस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। खासकर नवजात शिशु, बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही इन गतिविधियों में कोविड-19 के वर्तमान परि²श्य को देखते हुए सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। गर्मी एवं लू के प्रभाव से विशेषकर छोटे बच्चे, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को काम के लिए घर से बाहर निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए यह आवश्यक निर्देश दिया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए वहां पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए एवं गर्म हवा से बचाव से संबंधित आईईसी (बच्चों को समझाने के लिए सामग्री) प्रदर्शित कर जनता को जागरूक किया जाए।

----------
गर्मी और लू से कैसे करें बचाव - तेज गर्म हवा में बाहर जाने से बचें। नंगे बदन और नंगे पैर धूप में न निकलें।
- घर से बाहर पूरी आस्तीन के और ढीले कपड़े पहनकर निकलें, ताकि उनमें हवा लगती रहे।
- सूती कपड़े पहनें। सिथेटिक, नायलान और पालिएस्टर के कपड़े न पहनें।
- खाली पेट घर से बाहर न जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें।
- धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें। सिर पर गीला या सादा कपड़ा रखकर चलें।
---------
सप्ताह भर का संभावित तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
04 अप्रैल 40 22
05 अप्रैल 40 22
06 अप्रैल 39 22
07 अप्रैल 39 23
08 अप्रैल 39 23
09 अप्रैल 39 24
10 अप्रैल 38 24
11 अप्रैल 38 24
12 अप्रैल 38 25

अन्य समाचार