संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : चौसा बस स्टैंड के समीप रविवार को बस व टोटो के बीच टक्कर होने से एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। एक व्यक्ति को अत्यधिक गंभीर रूप से जख्मी होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया है। दुर्घटना हुई।
बताया गया कि बस स्टैंड के पास उदाकिशुनगंज की तरफ से एक तेज रफ्तार से चौसा की ओर जा रहे आटो की बस से टक्कर हो गई। इससे आटो सवार एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चौसा पीएससी में जख्मी सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के जवाहर सहनी की पत्नी इंद्रा देवी, रविद्र सरदार, लाल कामेत, प्रमिला देवी, श्यामा देवी, अंशु कुमारी, अनीश कुमार, भल्लूर देवी, अनीता देवी ने बताया कि वेलोग अपने घर से गंगा स्नान करने बरारी घाट जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बस स्टैंड के पास आटो की बस से टक्कर हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी बृज गोपाल शर्मा ने बताया कि सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के जवाहर सहनी की पत्नी इंद्रा देवी को गंभीर चोट लगी है। उन्हें रेफर किया गया है। एएसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि आटो खुद अनियंत्रित होकर खड़ी बस से टकरा गया।