नए सत्र में नौवीं से इंटर तक के छात्र-छात्राओं को दी जाएगी व्यवसायिक शिक्षा

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार नए सत्र 2022-24 से इंटर में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक कोर्स की पढ़ाई करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही इसी नए सत्र से ही वर्ग नौंवी व 10 वीं में भी ऐच्छिक विषय के रूप में छात्र-छात्राओं के लिए व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई अनिवार्य कर दी गई है। नए सत्र से इसे सभी इंटर स्तरीय स्कूलों में लागू कर सभी को किसी न किसी ट्रेड से जोड़ा जाएगा। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने व्यवसायिक कोर्स की सूची जारी करते हुए सभी जिलों को इसे लागू करने का निर्देश दिया है। जारी पत्र के अनुसार जाब ट्रेंड के अनुसार राज्य के सभी जिले के लिए अलग-अलग कोर्स का चयन किया जाना है। कोरोना काल में जाब की स्थिति व युवाओं के तनाव को देखते हुए इंटर से ही छात्रों को किसी न किसी व्यावसायिक कोर्स से जोड़ने को लेकर यह पहल की गई है। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत इस सत्र से इसकी शुरूआत कर दी गई है। सरकार का मानना है कि वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा जरूरी है। रोजगार के ख्याल से व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े पाठ्यक्रम का चयन एक अच्छा विकल्प है। यही कारण है कि बच्चों में पिछले कुछ वर्षों से वोकेशनल ट्रेड को चुनने का ट्रेंड देखा जा रहा है। अपनी रूचि के अनुसार छात्र-छात्राओं के लिए अपने हुनर को निखारने के लिए वोकेशनल कोर्स काफी आसान माध्यम है। वोकेशनल कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपना भविष्य संवारने का एक अच्छा मौका मिल सकता है। अपनी रुचि के कोर्स के जरिए छात्र-छात्राएं अपने हुनर को निखार सकते हैं। इन व्यवसायिक कोर्स की होगी पढ़ाई


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार चिह्नित ट्रेडों के अनुसार सुरक्षा, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, आटोमाबाइल आदि के कोर्स की शुरूआत की जाएगी। एक सौ अंकों की होगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शैक्षणिक निदेशक के जारी गाइडलाइन के अनुसार व्यवसायिक कोर्स के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी। जिसमें 30 अंक का सैद्धांतिक एवं 50 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी। इसके साथ ही 20 अंक वोकेशनल शिक्षक के द्वारा दिया जाएगा। चयनित ट्रेडों के लिए अलग से व्यावसायिक शिक्षा संस्थान के माध्यम से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।

अन्य समाचार