फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए उपलब्ध कराया मास्क



जागरण संवाददाता, मधेपुरा: कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स के बीच वितरण को लेकर एरिक्शन कंपनी से प्राप्त आठ हजार एन 95 मास्क को केयर इंडिया के अधिकारी ने शुक्रवार को सिविल सर्जन को सौंपा।
सिविल सर्जन डा. अमरेंद्र नारायण शाही ने बताया कि केयर इंडिया द्वारा दिए गए आठ हजार एन 95 मास्क को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड से संबंधित कार्य में लगे फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा के लिए भेजे जा रहे हैं। ताकि उक्त मास्क को फ्रंट लाइन वर्कर्स के बीच वितरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ है, लेकिन पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में नियमित रूप से कोरोना की सभी प्रकार की जांच आज भी हो रही है। कोरोना जांच में लगे स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए मास्क और गलब्स सभी अस्पतालों में उपलब्ध करवा दिए गए हैं। मौके पर डा. शशि ठाकुर, केयर इंडिया के टीम लीडर तौकीर एहसान खान, डीसीएम संजीव कुमार सिन्हा, स्टोर कीपर संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य समाचार