विद्यालय के टापर छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) : मैट्रिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। प्रखंड क्षेत्र के छात्र व छात्राओं में खुशी व्याप्त है। प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने इस बार बाजी मारी है। इसको लेकर शाहपुर सहित विद्यालय में खुशी व्याप्त है। परिणाम घोषित होते ही छात्र खुशी से झूम उठे। विद्यालय के प्राधाध्यापक मृत्युंजय कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बार विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में 104 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। परिणाम आने से छात्र-छात्राओं के अभिभावक व शिक्षक काफी खुश हैं। विद्यालय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र 23, द्वितीय 28 व तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण 29 छात्र व छात्राएं शामिल हैं। विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर प्रगति भारद्वाज ने बाजी मारी है। प्रगति भारद्वाज को कुल 414 अंक प्राप्त हुए हैं। खुशी जाहिर करने वालों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय ठाकुर, विद्यालय के अध्यक्ष आभा देवी, सचिव प्रियंका सिंह, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, मुखिया कामिनी सिंह, सरपंच बबली सिंह, सिटू कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, साकेत प्रियदर्शी, रवींद्र कुमार सिंह, जीवन सिंह, रणधीर सिंह, राधेश्याम सिंह, राज कपूर सिंह शामिल हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के टापर रहे प्रगति भारद्वाज को सम्मानित किया जाएगा।


अन्य समाचार