संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : बंशगोपाल पंचायत के वार्ड संख्या तीन व पांच भटौनी में रविवार की देर शाम में अग्निकांड से बेघर हुए सभी नौ परिवार के सदस्यों को सरकारी स्तर से अंचलाधिकारी ने राहत सामग्री व सहायता राशि दी। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन से अविलंब प्रधानमंत्री आवास योजना उपलब्ध कराने की मांग की है।
मालूम हो कि बीते रविवार की देर शाम में गैस रिसाव के कारण लगी आग की घटना में गांव के नौ परिवार के लगभग 15 घर जलकर राख हो गए थे। अग्निकांड की घटना के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को विवश सभी परिवार को अंचलाधिकारी पुरैनी किशुन दयाल राय द्वारा पालीथिन, मोमबत्ती, दियासलाई, चुड़ा, शक्कर आदि दिए गए। आपदा मद से तत्काल भरण-पोषण के लिए प्रति परिवार को नौ हजार आठ सौ रुपये का चेक दिया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि अगलगी की घटना में बेघर हुए कृष्ण देव गुप्ता, पूजा कुमारी पति पंकज गुप्ता, रूबी देवी पति गणपति गुप्ता, सुनीता देवी पति रामविलास साह, तरुणा देवी पति शंकर साह, रेखा देवी पति मनीष कुमार, महारानी देवी पति रंजीत साह, रूना देवी पति चमरू साह व चंदन कुमार को राहत सामग्री के अलावा जिप सदस्य सरिता देवी के द्वारा नौ हजार आठ सौ रुपए का चेक प्रदान किया गया। मौके पर राजस्व कर्मचारी चन्द्रकांत यादव, उप प्रमुख शंभू साह, जिप सदस्य प्रतिनिधि संजय सहनी, मुखिया प्रतिनिधि ललन मंडल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार, अशोक मंडल, शंभू यादव व पीड़ित परिवार के सदस्यों सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कस्तूरबा विद्यालय में 50 छात्राओं का किया जाएगा नामांकन यह भी पढ़ें