मांगों को लेकर डाककर्मियों ने की हड़ताल

संवाद सूत्र, सिहेश्वर (मधेपुरा) : नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित डाकघर सहरसा प्रमंडल के निर्देश पर सोमवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने 14 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। हड़ताल के दौरान कर्मियों ने कहा कि सातवें वेतन आयोग का सिफारिश वर्ष 2016 में सरकार को सौंपा गया था। सरकार ने इस और अब तक ध्यान नहीं दिया है। 14 सूत्री मांगों में लेबर कोडस को समाप्त करने, नई पेंशन योजना को समाप्त करें और सीसीएस नियम के तहत पुरानी पेंशन नियमों को फिर से जीडीएस करने, जीडीएस सहित कर्मचारियों को सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा देने, जीडीएस सहित सभी कर्मचारियों को सामूहिक बीमा देने, डाक सेवाओं को निजी करण को समाप्त करने, जीडीएस कर्मचारी को सरकारी दर्जा देने, जीडीएस समिति द्वारा अनुशंसित तीन आर्थिक उत्थान इस विषय पर सरकार की चुप्पी तोड़ने, पैड अवकाश 180 दिन तक जमा करने, स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल सुविधा की व्यवस्था करने, प्रोत्साहन राशि या मानदेय के आधार पर कराए जा रहे व्यवस्था व अवास्तविक लक्ष्य बंद करने, अर्थ कई लोगों का वेतन की राशि एक होने पर जीडीएस समिति की अनुशंसा लागू करने, शादीशुदा महिलाओं की अनुकंपा नियुक्ति करने, सेवा निर्मित के दिन सभी सेवा निर्मित लाभों का भुगतान करने की मांग शामिल है। मौके पर डाक विभाग के कर्मी कंचन प्रभात, राजेंद्र कुमार, रेनू कुमारी, श्याम सुंदर कुमार, विवेकानंद, सौरभ राज, अशोक कुमार साह, आशुतोष झा, राजेंद्र राजा, अनिरूद्ध यादव, विनोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव व अन्य शामिल थे।


अन्य समाचार