जासं, सहरसा: शंकर चौक मंदिर के प्रांगण में बाजार बचाओ, ब्रिज बनाओ संघ की बैठक अधिवक्ता शंभू गुप्ता को अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक अप्रैल को सहरसा शहर के स्थापना दिवस पर बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। कहा गया कि प्रस्तावित ओवरब्रिज के अनुसार अगर जमीन का अधिग्रहण होता है तो शहर के सड़क का पूर्वी भाग तोड़फोड़ के बाद कुछ बचेगा ही नहीं। डी बी रोड अनुपम वस्त्रालय से लेकर दहलान चौक और धर्मशाला रोड में वर्तमान नक्शा के अनुसार जमीन अधिग्रहण के बाद सिर्फ ठेला लगाने की जगह बचेगी। पुल निर्माण की नई नई नई तकनीक विकसित हो गई है। ऐसे में बाबा आदम के जमाने का डिजाइन जिसमें छह सौ फीट का एप्रोच वाल है उससे बाजार का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। लोगों ने कहा कि प्रस्तावित नक्शे में आवश्यक सुधार कर पुल बनाया जाए। कहा कि ओवरब्रिज के नाम पर शहर को जाम मुक्त बनाने के बदले व्यापार मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में संघ के सचिव गोपाल चौधरी ,कोषाध्यक्ष गोपाल दहलान,कोशी चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, व्यापार संघ सचिव विकास गुप्ता ,नवल सिंह,विजय गुप्ता,शक्ति गुप्ता,कुश मोदी,पंकज गुप्ता,नितेश दहलान,राजू गुप्ता,मोहन स्वर्णकार,संजय पंजियार,रामनरेश केशरी,निर्मल गारा, विजय केशरी,आशु संघीय ,दौलत टेकरीवाल,दीपक केशरी,राजेश दारूका,श्रवण सलेमपुरिया,विवेक तुलसियान,राजेश केशरी,प्रमोद कुमार,पवन गुप्ता,पिकू ,आनंद संघीय,अमरजीत दास,कैलाश गुप्ता,शिव दयाल साह,बिट्टू गारा ,ललन गुप्ता ,रोहित गारा सहित अन्य मौजूद थे।