धान के रुपये दूसरे के खाते में जाने को लेकर मारपीट

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): थाना क्षेत्र की बेलारी पंचायत में धान के रुपये बैंक खाते में चले जाने को लेकर दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दो व्यक्ति जख्मी हो गए।

जानकारी के अनुसार, पंचायत के रामपट्टी वार्ड सात के सूरज कुमार व सुजीत कुमार के बीच पंचायत चुनाव को लेकर विवाद चला आ रहा था। इस बीच शनिवार को धान के रुपये बैंक खाते में चले जाने को लेकर विवाद हो गया। मामले को लेकर सूरज कुमार ने कहा कि मेरा पासबुक मधेपुरा में है। वहां लाकर बैंक में चेक कराकर देख लूंगा अगर रुपये होंगे तो वापस कर दूंगा, लेकिन सुजीत कुमार नहीं माने और दोनों के बीच विवाद होते होते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान सूरज कुमार व उनके भतीजा भतीजा मनीष कुमार की जमकर पिटाई की गई। इस दौरान सूरज कुमार का सर फट गया। मनीष कुमार को गंभीर चोट लगी। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत कराया गया। परिजनों द्वारा दोनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी का इलाज किया गया। इस संबंध में जख्मी सूरज कुमार ने बेलारी ओपी में उमेश यादव, अरूण कुमार, सुजीत कुमार उर्फ जुलुम सिंह व सुजीत कुमार के विरूद्ध घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी किए जाने के बाद 75 हजार रुपये व जेबरात लेकर चले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ओपीध्यक्ष टीएन शर्मा ने बताया कि आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार