संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : मुख्यालय स्थित डाक्टर भीमराव आंबेडकर खेल मैदान पर स्थानीय यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के सौजन्य से अरुण कुमार सिंह (शिक्षक) मेमोरियल अंतरजिला टी-20 ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट खेजा जा रहा है। यहां खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच के एकतरफा मुकाबले में खगड़िया ने जहानाबाद को आसानी से छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को भागलपुर बनाम मधेपुरा के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इसके पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सहनी, संयोजक आलोक राज, संरक्षक सह सरपंच उमेश सहनी, सचिव विलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी सहित समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्रथम सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ औराय पंचायत के पंसस बीबी सलीमा ने फीता काटकर की। तत्पश्चात उपस्थित जनों ने स्मृति शेष शिक्षक अरुण कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर याद किया। यहां खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में जहानाबाद टीम के कप्तान अजीत कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खगड़िया टीम के कसी एवं घातक गेंदबाजी के आगे जहानाबाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहने से उसके सभी बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आए। बल्लेबाजी के दौरान जहानाबाद टीम के अधिकांश बल्लेबाज पीच पर जमकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जहानाबाद की टीम अंतिम ओवर में आठ विकेट खोकर महज 98 रन बना पाई। जहानाबाद की ओर से रोशन कुमार ने 23, ऋषि विलेन ने 22 व रणधीर वर्मा ने 14 रन बनाए। जहानाबाद टीम के पांच बल्लेबाज दहाई अंक में भी प्रवेश नहीं कर सके। खगड़िया की ओर से सचिन तोमर ने चार, कुंदन निषाद ने दो, साजन व आनंद कुमार ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी खगड़िया की टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। खगड़िया की टीम ने सौरभ के 28, संजीव कुमार के नाबाद 28 एवं सचिन तोमर के नाबाद 24 रनों की पारी के बदौलत 11 वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। जहानाबाद की ओर से कप्तान अजीत कुमार ने तीन, इंदर उर्फ गोलू ने एक विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खगड़िया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सचिन तोमर को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक जहां मुन्ना ठाकुर व डाक्टर विनोद सहनी थे। वहीं उद्घोषक आर्यन रस्तोगी, अवधेश आर्य, इंजीनियर शैलेंद्र कुमार, रामप्रवेश कुमार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि लाईव स्कोरर में प्रमोद कुमार पोद्दार व स्कोरर की भूमिका श्रवण वासु व विक्रम कुमार ने निभाई। टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन में मुखिया विनोद कांबली निषाद, आर्यन रस्तोगी, मु.जुबेर आलम, गौरव राय, राजीव यादव, कौशल सुल्तानिया, बालाजी, मु.अफरोज आलम आदि की काफी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।
विधान परिषद चुनाव: गलत वोटिग नहीं होगा मान्य, बैंगनी स्केच से पड़ेगा वोट यह भी पढ़ें