संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित मारवाड़ी मोहल्ले में शुक्रवार को बाइक पर सवार बदमाशों ने दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गोलीकांड के विरोध में दुकानदारों ने स्वत: दुकानें बंद रखी। मुख्यालय के दवा व्यवसायी विष्णु अग्रवाल पर गोली चलाए जाने व गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने के उपरांत स्थानीय व्यवसायियों सहित आम जनों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने बिना किसी का इंतजार किए स्वत: अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर स्थानीय प्रशासन के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया। इतना ही नहीं व्यवसायियों ने पुरैनी-डुमरैल बस स्टैंड चौक पर एसएच 58 मुख्य मार्ग को भी जाम कर आवागमन को ठप कर दिया। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सतीश कुमार, अनुमंडल पुलिस निरीक्षक शशि भूषण सिंह, थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास के प्रयास से जहां उक्त चौक से जाम को हटाकर आवागमन को बहाल करा दिया गया। वहीं स्थानीय व्यवसायियों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी व्यवसायी वर्ग अपनी दुकान खोलने को तैयार नहीं हुए। लिहाजा घटित घटना के आक्रोश में दिन भर मुख्य बाजार की सभी दुकानें सहित जीवन रक्षक दवाई की दुकानें भी बंद रही। घटित घटना से भयभीत व बाजार बंद रहने से आम लोगों की आवाजाही भी मुख्यालय में नहीं के बराबर देखी गई। व्यवसायी सहित आम लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ढिलाई का परिणाम है कि अब लोग अपने घर व दुकान में भी सुरक्षित नहीं है। राह चलते घटना घटने की बात तो दूर अब अपराधी इतने बेखौफ है कि कि वे हथियार के बल पर घर व दुकान में भी घुसकर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है।