अग्निशमन सेवा की प्रतियोगी परीक्षा कल, 14 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

जासं, सहरसा : केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तत्वावधान में बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक पद पर नियुक्ति के लिए रविवार 27 मार्च को दो पालियों में शहर के 15 केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल के प्रथम पाली में 14 हजार 976 परीक्षार्थी दोनों पाली में परीक्षा देंगे।

शहरी क्षेत्र में बनाए गए केंद्रों में से सर्वाधिक 1776 परीक्षार्थी शहर के राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय केंद्र पर परीक्षा के दोनों पालियों में शामिल होंगे। एमएलटी सहरसा महाविद्यालय, जिला स्कूल एवं बुद्धा पब्लिक स्कूल में 696- 696 परीक्षार्थी दोनों पारियों में परीक्षा देंगे। शहर के अनुग्रह नारायण स्मारक उच्च विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय, बनवारी शंकर महाविद्यालय, सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय से 480- 480 परीक्षार्थियों को जोड़ा गया है। एकलव्य सेंट्रल स्कूल में 528, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर से 432, रमेश झा महिला महाविद्यालय में 336, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय में 288, आरएमएम विधि महाविद्यालय में 240 परीक्षार्थी दोनों पालियों में परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि गवर्नमेंट ग‌र्ल्स हाई स्कूल एवं सेंट जेवियर्स में 384- 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एमएलटी सहरसा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. देव नारायण झा ने बताया कि परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है। चयन पर्षद के निर्देश के आलोक में किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी किस्म के इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ परीक्षा कक्ष में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को तय समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा कक्ष में दाखिल होना होगा। परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 से 12 एवं अपराह्न 2:00 से 4:00 तक होगी।

अन्य समाचार