पुल निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप



संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): प्रखंड के गढि़या वाया खुटीरही पोखरिया पथ के गोरधुआ धार पर निर्माणाधीन पुल में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने संवेदक पर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है। रामनगर महेश पंचायत के खुटीरही और पोखरिया गांव को प्रखंड के मुख्य पथ से जोड़ने के उद्देश्य से 5.634 किलोमीटर लंबी गढि़या वाया खुटीरही पोखरिया पथ का निर्माण बिहार कार्य बेसिन विकास परियोजना के तहत वर्ष 2018 में 531.37 लाख की लागत से कराया गया था। इस दौरान निर्माता कंपनी मेसर्स ओम साई इंजिकोम्स सहरसा द्वारा सड़क के गोरधुआ धार में चार वर्ष बीत जाने तक पुल का निर्माण नहीं किया था। इस अधूरे पड़े सड़क व पुल निर्माण का काम चार वर्ष बाद शुरू हुआ। आरडब्लूडी रोड के गोरधुआ धार स्थित पुल निर्माण में निर्माता कंपनी द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर किया जाने लगा। इसे देख स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल निर्माण कार्य में किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण कामेश्वर यादव, कृष्ण मोहन राव, उमाकांत यादव, योगेश्वर यादव, उमाकांत यादव, सुंदेश्वरी यादव, विशुन यादव, मनोज यादव, भूपेंद्र यादव, विरेंद्र यादव समेत अन्य ने बताया कि इस प्रकार के घटया निर्माण से लोग इस पुल का ज्यादा दिन इसका लाभ नहीं ले पाएंगे। स्थानीय लोगों ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग से अपने निगरानी में पुल निर्माण कार्य को कराने की मांग किया है।

अन्य समाचार