संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा)। प्रखंड के बिशनपुर सुन्दर पंचायत के लक्षमिनियां गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय 59 वां यज्ञाधिवेशन सह वार्षिक भगैत महासम्मेलन गुरुवार को संपन्न हो गया।
इसका आयोजन समाजसेवी अरुण कुमार यादव, पूर्व जिप सदस्य रूबी देवी एवं प्रखंड प्रमुख सिघी सूर्य द्वारा सभापति जलधर यादव, मयानंद यादव खरसाही, रामदेव यादव खजुरी व मंत्री रामनारायण यादव इंदरपुर के सफल नेतृत्व में किया गया। इसके बाद शुरू हुए भगैत सम्मेलन में बाबा कारू और बाबा खेदन महाराज की महिमा का बखान किया गया। महासम्मलेन में मधेपुरा जिला समेत सहरसा, पूर्णिया, अररिया, सुपौल जिले के साथ साथ नेपाल के करीब 500 नामचीन भगैत मंडली शामिल हुए। इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष प्रो.दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि भगैत भगवान की भक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हुए इंसानियत का पैगाम देता है। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में भगैत के माध्यम से ईश्वर की भक्ति और आराधना की जाती है। सम्मेलन की शुरूआत इंदरपुर के रामनारायण यादव मंत्री एंड ग्रुप ने की। सम्मेलन में भगैत मंत्री काला बलुआ के सत्यनारायण यादव, भरगामा के बिकास कुमार, बौंसी के गुनेश्वर यादव, परसाही के रामेश्वर यादव, कठुआ जटहा के जयहिद पासवान, भरना के फूलो यादव, सुबोध यादव, भटगामा के लक्षमण यादव, रघुनाथपुर के उपेंद्र यादव, बेंगुवाही के गुजाय पासवान, कोश्कापुर के कमलेश्वरी यादव, बैरख के सत्यनारायण यादव, बैरख के अर्जुन यादव, बडहरा के दयानंद यादव, बगुलाहा के संजय यादव ने भगैत गाया। पटना से आए भगैत मंत्री घुसो ऋषि ने कहा कि कारू खिरहरी व बाबा खेदन महाराज की पूजा अर्चना करने से माल मवेशी निरोग और मानव का कल्याण होता है।