संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में विभिन्न पंचायतों में अवस्थित आरटीपीएस काउंटर के नियमित रूप से संचालन को लेकर पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उपस्थित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र आदि उपस्थित थे। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक व विकास मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र में आमलोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र आसानी से उपलब्ध कराने को लेकर सख्त व आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही प्रवासी मजदूरों को मिलने वाली दुर्घटना लाभ, कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्टि योजना का लंबित भुगतान संबंधित लोगों को स-समय उपलब्ध कराने के बाबत भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थापित आरटीपीएस काउंटर का संचालन प्रत्येक दिन नियमित रूप से किया जाना है। ताकि संबंधित पंचायत क्षेत्र के लोगों को पंचायत अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के लिए अनावश्यक रूप से प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। बैठक में सरकारी स्तर से जारी अन्य विभिन्न योजनाओं पर भी गहन रूप से चर्चा की गई। बैठक में पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव, छुतहरू पासवान, श्रीचंद महतो, कार्यपालक सहायक राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश कुमार, प्रमोद कुमार, गणेश कुमार, गौरव कुमार, संतोष कुमार, विकास मित्र दुलारचंद कुमार, विवेकानंद सादा, अभिलाषा देवी सहित कई अन्य उपस्थित थे।