हर ओर फैले हरियाली, सभी लें संकल्प

संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : बिहार ज्ञान-विज्ञान और लोकतंत्र की जन्मभूमि है। बिहार ने ही दुनिया को शून्य दिया है। हमें गर्व है कि हम बिहारी हैं। उक्त बातें महादेव लाल मध्य विद्यालय चौसा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने कही। वे मंगलवार की देर शाम बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि बिहार बुध व महावीर की धरती रही है। इस प्रदेश में नशा व दहेज प्रथा पाप है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सूर्य कुमार पटवे ने बिहार दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बिहारी को संकल्प लेना चाहिए। बाबा विशु राऊत महाविद्यालय के प्रो.मनोज यादव व शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने कहा कि बिहार आर्यभट्ट की जन्मभूमि और महात्मा गाधी की कर्मभूमि रही है। लिहाजा हमें सदैव शिक्षा और स्वतंत्रता के प्रसार के प्रति सचेष्ट रहना होगा। समारोह के दौरान 110 दीप प्रज्वलित किया गया। उपस्थित लोगों ने दहेज व नशा उन्मूलन के साथ ही बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत जल जीवन हरियाली को सफल बनाने का संकल्प लिया।


मौके पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनिया के प्रधानाध्यापक मु.शाहनवाज, समाजसेवी अमोद मेहता, शिक्षिका नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, शिक्षक भालचंद्र मंडल, राजेश कुमार, अमीम आलम, अरूणा देवी, शाहा देवी, छात्र नासिर सिद्दीकी, शाहजहां, जयहिन्द कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने किया जबकि संचालन यहिया सिद्दीकी ने किया।

अन्य समाचार