16 पुड़िया स्मैक, दो किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, सहरसा : होली पर्व को लेकर चलाए गए सघन गश्ती अभियान से सदर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। शहर के नगरपालिका चौक समीप एक कार से चार किलो गांजा और कार पर सवार युवक के पास से 16 पुड़िया स्मैक बरामद पुलिस ने की है।

थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि होली की पूर्व रात्रि ही गश्ती के दौरान पुलिस को देखकर शहर के गंगजला चौक पर एक कार विद्यापति नगर की ओर भागने लगी जिसका पीछा करने पर पुलिस ने उस कार को नगर परिषद कार्यालय के पास रोककर कार में सवार युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अभिनव आनंद उर्फ गोविद सिंह, विद्यापति नगर, वार्ड 19, सहरसा और पैतृक गांव सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के वाजितपुर गांव बताया। जब्त कार की तलाशी ली गई तो उसके डिक्की में एक कपड़े के झोले से गांजा मिला। गिरफ्तार तस्कर की तलाशी ली तो उसके जेब से उजले कागज में लिपटा 16 पुड़िया मिला। पूछने पर बताया कि यह नशीला पदार्थ स्मैक है। इसके बाद मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। जिसके समक्ष नशीले पदार्थ की मापी करायी गयी। गांजा चार किलो और स्मैक का वजन छह ग्राम निकला। सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया।

-----------------------
पिकअप लूटने की बात स्वीकारी
कुछ दिन पूर्व ही लौकहा ओपी क्षेत्र में एक पिकअप बोलेरो को अपने साथियों के साथ लूटने की बात गिरफ्तार तस्कर ने स्वीकारी है। सदर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में अपने कई साथियों के नाम व पते बताए जिसकी छानबीन की जा रही है।

अन्य समाचार