जागरण संवाददाता, खगड़िया : बीते 12 मार्च को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूली गेम खेलने बेगूसराय गई खगड़िया कबड्डी टीम (बालिका वर्ग) 15 मार्च को वापस लौटी। खगड़िया स्टेशन पर पहुंचते ही टीम के कई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी। मालूम हो कि यहां से 14, 17 और 19 आयु वर्ग में टीमें भेजी गई थी। अंडर 14 के कोच अरमान ने बताया कि 14 मार्च की शाम ही खगड़िया की प्रतियोगिता खत्म हो गई। खेल के दौरान कबड्डी खिलाड़ी राखी कुमारी को सिर में चोट आई थी। जिसका इलाज बेगूसराय में कराया गया। तीनों आयु वर्ग की टीमें रात में बेगूसराय में ही रुक गई। 15 मार्च की सुबह जैसे ही खिलाड़ी खगड़िया स्टेशन पहुंचे, एक-एक कर आधे दर्जन से अधिक खिलाड़ियों की हालत बिगड़ने लगी। खिलाड़ी डोली कुमारी 18 वर्ष, कशिश कुमारी 17 वर्ष, गुड़िया कुमारी 14 वर्ष, अस्मिता कुमारी 19 वर्ष, लूसी कुमारी 17 वर्ष, सुलेखा कुमारी 17 वर्ष और नीतू कुमारी 18 वर्ष बेहोश हो गई। अरमान ने बताया कि सभी बीमार खिलाड़ियों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
अरमान ने बताया कि बेगूसराय के एमआरजेडी कालेज में राज्य स्तरीय स्कूली गेम प्रतियोगिता में खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी खगड़िया के लिए 15 मार्च की सुबह रवाना हुए। आयोजकों द्वारा पैक भोजन दिया गया था। जिसे खिलाड़ियों ने रास्ते में ट्रेन पर ही खाया। खाना खाने के बाद खगड़िया पहुंचते ही तबीयत बिगड़ने लगी। डाक्टरों ने बताया कि दूषित भोजन खाने से तबीयत बिगड़ी है। सूचना मिलने पर खगड़िया यूथ क्लब के सचिव मनीष कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और खिलाड़ियों का हालचाल जाना।