टीपी कालेज में 18 व 19 अप्रैल को होगा सेमिनार

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में 18 व 19 अप्रैल को मूल्य शिक्षा : विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस आशय का निर्णय मंगलवार को प्रधानाचार्य डा. केपी यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सेमिनार का आयोजक मंडल व उप विषय आदि भी तय किए गए। निर्णयानुसार सेमिनार के प्रधान संरक्षक कुलपति डा. आरकेपी रमण, संरक्षक प्रति कुलपति डा. आभा सिंह, सह-संरक्षक प्रधानाचार्य डा. केपी यादव, संयोजक दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. सुधांशु शेखर और आयोजन सचिव शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष अध्यक्ष डा. जावेद अहमद होंगे। शिक्षाशास्त्र विभागा के सभी शिक्षकों को आयोजन समिति में स्थान दिया गया है। पूर्व सांसद, पूर्व कुलपति एवं सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक पदमश्री प्रोफेसर डा. रामजी सिंह, प्रोफेसर डा. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी (पटना), डा. मु. तनवीर यूनिस (हजारीबाग), डा. अफताब अहमद अंसारी (अलीगढ़) व डा. विजय कुमार (भागलपुर) को सलाहकार समिति में शामिल किया गया है।


बीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डा.सुधांशु शेखर ने बताया कि इस सेमिनार में मुख्य रूप से मूल्य शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। इनमें मूल्य शिक्षा : अवधारणा व इतिहास, मूल्य शिक्षा : समस्याएं व चुनौतियां, मूल्य शिक्षा का दर्शन, मूल्य शिक्षा की आवश्यकता, शिक्षाशास्त्र में मूल्य शिक्षा का महत्व, स्कूली शिक्षा में मूल्य शिक्षा की आवश्यकता, नैतिक शिक्षा व चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास में मूल्य शिक्षा का योगदान, शिक्षकों के लिए मूल्य शिक्षा की जरूरत, सामाजिक मूल्यों का क्षरण : कारण एवं निवारण, मूल्य शिक्षा : प्राचीन एवं आधुनिक संदर्भ, शिक्षा में मूल्य, मूल्य शिक्षा एवं मानवाधिकार आदि विषय हैं।
उन्होंने बताया कि सेमिनार के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। इसमें शोघ सार भेजने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तक निर्धारित की गई है। पेजमेकर या वर्ड फार्मेट में टाइप किया गया अधिकतम पांच सौ शब्दों का शोध-सार स्वीकार्य होगा।
बैठक में डा. आशुतोष, विनीत राज, डा. विकास आनंद, डा. कुन्दन कुमार सिंह, डा. ललन कुमार, डा. अमित आनंद, नदीम अहमद अंसारी, कुंजन लाल पटेल, डा. मिथिलेश कुमार, डा आसिफ अली, स्नेहा कुमारी, सुप्रिता कुमारी, डा. अशोक कुमार अकेला, विवेकानंद, सुप्रिया सुमन, रानी, मनीष कुमार, सुदिश कुमार, दीपक कुमार उपस्थित थे।

अन्य समाचार