हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार



संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा): थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव से सोमवार की शाम पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाश के पास से एक कट्टा व दो गोली, एक बाइक, मोबाइल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सोमवार की शाम पीरनगर गांव से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा। पकड़ा गया बदमाश सुनील शर्मा व बूटन शर्मा पीरनगर गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

अन्य समाचार