प्रेम प्रसंग में अपहृत युवक की हुई हत्या में तीन गिरफ्तार



जागरण संवाददाता, मधेपुरा: चौसा थाना क्षेत्र के फुलौत पूर्वी के रहने वाले रिकेश कुमार का अपहरण कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। हत्या प्रेम प्रसंग में लड़की के स्वजन द्वारा की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में शामिल सात लोगों को आरोपित बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार मार्च की रात को रिकेश का अपहरण आलमनगर थाने के कुंजौरी गांव के समीप किया गया था। अपहृत की बाइक पांच मार्च की सुबह कंजौरी के समीप लावारिस स्थिति में मिली थी। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृत की बरामदगी को लेकर छापेमारी प्रारंभ की गई। इसी दौरान छह मार्च को फुलौत पश्चिम जमैल चौर से एक शव को बरामद किया गया । बरामद शव की पहचान अपहृत युवक रिकेश कुमार के रूप में की गई। हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पाया कि रिकेश के मोबाइल से एक नंबर पर अत्यधिक बातचीत की गई है। इसकी पड़ताल करते हुए पुलिस ने कांड का पर्दाफाश किया। एसपी ने बताया कि हत्याकांड के मामले में लड़की को भागलपुर के परबत्ता से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को दिए बयान में लड़की ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग रिकेश कुमार के साथ चल रहा था। यह बात उसके स्वजन को नागवार गुजरी। उसके स्वजन ने रिकेश को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

अन्य समाचार