सड़क हादसे में मृत युवक के पिता ने दर्ज कराया केस

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): मीरगंज-जदिया एसएच 91 स्थित कोसी कालोनी सिकरहटी के समीप पिकी मेडिकल के सामने हुए सड़क हादसे में मृत युवक के पिता भूमि दास ने विपरीत दिशा में वाहन परिचालन कर रहे युवक के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि में पुत्र शंकर के साथ कुमारखंड बाजार से सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पिकी मेडिकल के सामने विपरीत दिशा में रहे कुमारखंड के बाइक चालक आदर्श कुमार बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया था। वहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचते उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


अन्य समाचार