एमएलसी के उम्मीदवारों को अपने आपराधिक इतिहास का कराना होगा प्रकाशन

संवाद सूत्र, मधेपुरा : चार अप्रैल को बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2022 को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एमएलसी चुनाव के प्रत्याशियों के लिए नामांकन की तिथि 16 मार्च तक निर्धारित की गई है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित है। इस तिथि के पश्चात निर्वाचन में भाग लेने वाले शेष सभी प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के अंतिम तिथि तक तीन बार समाचार पत्रों व टीवी चैनलों पर आपराधिक इतिहास के संबंध में प्रकाशन कराना अनिवार्य होगा, जिसे मतदान एप पर भी अपलोड किया जाएगा।


एसडीओ कार्यालय से निर्गत किए जाएंगे आदेश
एमएलसी चुनाव के दौरान उम्मीदवारी पेश करने वाले अधिकांश प्रत्याशियों को किसी ने किसी राजनीतिक दल का समर्थन दिया गया है। लिहाजा प्रचार-प्रसार के दौरान चुनावी सभा अथवा रोड शो को लेकर प्रशासन की अनुमति आवश्यक है। हैलीपेड से लेकर प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सदर व उदाकिशुनगंज अनुमंडल के किसी प्रखंड क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से संबंधित अनुमति संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी से लेना होगा। बिना आदेश के किसी भी प्रकार के कार्यक्रम करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है।

अन्य समाचार