संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार वायपास रोड स्थित भूमि विवाद को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों भाईयों ने थाने में आवेदन दिया है। बताया गया कि संजय कुमार गुप्ता अपने मकान का काम करवा रहा था। रास्ते को लेकर छोटे भाई विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व में पिता के द्वारा जो बंटवारा किया जा चुका है। उसके हिसाब से मकान का काम करवाईए। इस पर दोनों भाई के बीच विवाद हो गया। विवाद में मारपीट शुरू हो गई। इसमें विजय कुमार गुप्ता के हाथ में चोट आई है। वहीं विजय की पत्नी मीरा देवी, पुत्र उत्कर्ष व दो पुत्री सुहानी व सुप्रिया भी चोटिल हुए हैं।
भूमि विवाद में मारपीट, एक दर्जन जख्मी यह भी पढ़ें
विजय कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके घर में रखे अटैची को लेकर संजय कुमार गुप्ता के पुत्र राहुल कुमार गुप्ता फरार हो गया। जिसमें डेढ़ लाख रुपये नकद व ढाई लाख रुपये के आभूषण थे। बेटी की शादी के लिए सहेज कर रखा था। वहीं कुणाल ने उनका लेपटाप व पैंतीस हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया। जबकि उनके बड़े भाई संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मारपीट में विजय कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी सहित उनके सभी बच्चों ने बेरहमी के साथ मेरी पत्नी साधना देवी व तीन पुत्र राहुल कुमार गुप्ता, कुणाल कुमार गुप्ता, विटटू कुमार के साथ मारपीट की। इसके बाद घर से नकद और आभूषण लेकर विजय कुमार गुप्ता के पुत्र उत्कर्ष कुमार फरार हो गया है। मारपीट के दौरान सभी चोटिल स्थानीय पीएचसी मे इलाज के बाद थाने पहुंचे। बाद में दोनो पक्षों ने आवेदन दे दिया है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि आवेदन के आधार पर दरोगा सुरेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में लगे हुए हैं। जांच के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।