बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है जिसे मिटाना जरूरी

संवाद सूत्र, गम्हरिया (मधेपुरा) : एक्शन एड यूनिसेफ के सहयोग से गम्हरिया प्रखंड के इटवा जीवछपुर पंचायत वार्ड संख्या नौ सिहपुर किशोरी समूह के साथ बैठक किया। एक्शन एड यूनिसेफ के जिला समन्वयक नूतन मिश्रा, प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार व राकेश कुमार ने बताया बाल विवाह बाल मजदूरी व बाल तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने किशोर-किशोरी समूह ने शपथ लिया कि अपने आसपास में बाल विवाह नहीं होने देंगे। बाल मजदूरी बाल तस्करी को भी हम लोग जागरूकता के माध्यम से रोकेंगे। मधेपुरा जिला में बाल विवाह के रोकथाम के लिए प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति व पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया जा रहा है। इसमें भेलवा पंचायत के सरकार भवन में बैठक कर बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया। बैठक में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और आंगनबाड़ी सेविका सहित ग्रामीणों ने भाग लिया। शपथ लिया कि अपने समाज में बाल विवाह, घरेलू हिसा, बाल तस्करी, बाल मजदूरी को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला समन्वयक नूतन ने कहा कि बाल विवाह समाज की फैली कुरितियों को दूर करना मुख्य मकसद है। बाल विवाह की समस्या से हमारी बेटियों की जिदगी डूबती जा रही है। जिससे उनके शिक्षा व बाल अधिकार का हनन हो रहा है। विवि के विकास में डा. रहमान का योगदान है उल्लेखनीय


संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि में मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर व अकादमिक निदेशक डा. एमआइ रहमान के 55 वें जन्मदिवस के पर अकादमिक शाखा कार्यालय में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विश्वविद्यालय के विकास में डा. रहमान के योगदान की सराहना की। उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया और उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की गई। साथ ही दो पौधा भी लगाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. बीएन विवेका ने किया। संचालन उप कुलसचिव अकादमिक डा. सुधांशु शेखर ने किया। इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष डा. नवीन कुमार, कुलसचिव डा. मिहिर कुमार ठाकुर, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. अरूण कुमार, पूर्व डीएसडब्ल्यू डा. नरेंद्र श्रीवास्तव, महाविद्यालय निरीक्षक डा. गजेंद्र कुमार, विकास पदाधिकारी डा. ललन प्रसाद अद्री, खेल सचिव डा. अबुल फजल, उप सचिव डा. शंकर कुमार मिश्र, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, डा. राजेश्वर राय, डा. शशांक मिश्र, बिमल किशोर विमल, सौरभ कुमार चौहान, नयन रंजन आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार