गोपालगंज : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 टीम को शुक्रवार को रवाना किया गया। तीनों ही आयु वर्ग में जिला स्तरीय टीम सहरसा में अपना-अपना मैच खेलेंगी। इस टीम के साथ टीम प्रभारी के रूप में शिक्षकों को भी भेजा गया है।
जिला खेल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि कबड्डी की अंडर 14 टीम के लिए प्रभारी के रूप में प्रेमचंद सिंह तथा अंडर 17 टीम के टीम प्रभारी के रूप में मुकेश कुमार को सहरसा के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कबड्डी की अंडर 14 जिला स्तरीय टीम में रहमान अली, शलम शाही, शमी अख्तर, धीरज मांझी, गोलू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार शर्मा, राज कुमार, विकाश कुमार, धनंजय यादव तथा रितेश कुमार सिंह शामिल हैं। इसी प्रकार अंडर 17 के लिए चयनित खिलाड़ियों में रोहित यादव, विकाश कुमार शर्मा, अविनाश कुमार शर्मा, वीर कुमार, लक्ष्मण कुमार, रवि कुमार, रितिक कुमार, जयप्रकाश कुमार शर्मा, सुग्रीव शर्मा, अंकुश कुमार व राजन कुमार शामिल हैं। अंडर 19 कबड्डी टीम में आर्यन कुमार, युवराज कुमार सिंह, अंकित कुमार पूरी, निकेश कुमार, शिवम कुमार पंडित, प्रियांशु सिंह, शिवम राज, आदित्य प्रकाश, गोलू कुमार, उत्सर्ग कुमार राय, किशन राय तथा युराज सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टीम प्रभारी के रूप में सुमित उपाध्याय को टीम के साथ सहरसा भेजा गया है। वुशु के लिए चयनित बालिकाओं की टीम मधेपुरा रवाना
गोपालगंज : राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग की बालिकाओं की टीम को मधेपुरा के लिए रवाना किया गया। गौतम कुमार के नेतृत्व में इस टीम को मधेपुरा भेजा गया है। अंडर 17 आयु वर्ग की वुशु टीम में शामिल खिलाड़ियों में अंशु भारती, रश्मि पंडित, लक्ष्मी कुमारी तथा प्रीतम कुमारी शामिल हैं। इसी प्रकार वुशु के अंडर 19 आयु वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ियों में जाह्नवी सिंह, नीतू कुमारी, आफिया खातून, अंजलि राज व अंजलि कुमारी शामिल हैं।