संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लड़कटिया टोला में गंदगी फेंके जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के दंपति जख्मी हो गए। घटना को लेकर जख्मी दंपति मामला दर्ज कराने पुरैनी थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उसके बाद दंपति ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देकर पुरैनी पुलिस की शिकायत की है। आवेदन में थानाध्यक्ष पर केस दर्ज करने के नाम पर दस हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया है। यद्यपि पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने घूस मांगने के आरोप को गलत बताया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि दो पक्षों के बीच मारपीट की शिकायत मिली। दोनों पक्षों के शिकायत आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में डीएसपी को दिए गए आवेदन में पुरैनी के लड़कटिया के नारायण सिंह की पत्नी रीना देवी ने उल्लेख किया है कि छह मार्च की सुबह करीब आठ बजे वह घर के पीछे गंदगी फेंकने गई थी। जहां गांव के ही भूपेंद्र सिंह, बबलू सिंह, रामजी, गनौरी सिंह, उषा देवी, सकुनिया देवी, पार्वती देवी, रंजो देवी, साबो देवी, काजल देवी ने एक साथ मिलकर मारपीट किया। मारपीट के करने वह और उसके पति नारायण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों व स्वजन की मदद से जख्मियों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बाद में केस दर्ज कराने स्थानीय थाना गए। जहां थानाध्यक्ष ने केस दर्ज करने को लेकर दस हजार रूपये की मांग किया। इस वजह से मामले की शिकायत उदाकिशुनगंज के डीएसपी से की।