संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य आफिसर, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी ने की। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण में बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीजों को 12 तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है। इसमें प्रसव की सुविधा, प्रसव पूर्व जांच, बच्चों की देखभाल, प्रजनन स्वास्थ्य, किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की देखभाल, संचारी एवं गैर संचारी रोग की जांच तथा इलाज, 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की सीबीएसी प्रपत्र भरने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर समुचित मात्रा में दवा, जांच की व्यवस्था, रेफरल मरीजों का दस्तावेजीकरण, ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह के मरीजों का इलाज एवं प्रबंधन करते हुए फालोअप करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा मरीजों को खान-पान से संबंधित जानकारी देने के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसमें लोगों को फास्ट फूड से दूरी बनाकर पोषक तत्व वाले खान-पान अपनाने की सलाह देने को कहा गया। प्रशिक्षक के रूप में झपाइगो के प्रोग्राम आफिसर डा. आनंद दीक्षित, केयर इंडिया के जिला टीम लीड नवेदउर रहमान, डीपीएम मु. खालिद हुसैन, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी रविशेखर सिंह आदि मौजूद थे।
हलसी प्रखंड के नौ प्राथमिक विद्यालयों को नहीं नसीब हुआ अपना भवन यह भी पढ़ें
सिमरातरी कोड़ासी से 160 लीटर शराब जब्त, दो भट्ठी ध्वस्त
संसू., पीरी बाजार (लखीसराय)। कजरा थाना एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कजरा थाना क्षेत्र के सिमरातरी कोड़ासी से 160 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई है। इसकी जानकारी कजरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार मद्यनिषेध निरीक्षक बिदेश्वरी यादव, उत्पाद विभाग एसआइ दीप्ति कुमारी एवं कजरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी बन्नू बगीचा द्वारा शराब के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान सिमरातरी कोड़ासी में सीताराम कोड़ा के घर के पास दो भट्ठी संचालित मिली। पुलिस बल ने उक्त भट्ठी को तोड़ दिया। इसके अलावा तीन हजार लीटर भीगा महुआ को नष्ट करते हुए 160 लीटर देसी महुआ शराब भी मौके से बरामद किया गया है। इसमें संलिप्त सीताराम कोड़ा को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।