संस, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। मध्याह्न भोजन योजना के संचालन के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में प्रधानाध्यापकों एवं मध्याह्न भोजन प्रभारी की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविद कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीईओ ने कहा कि प्रखंड में कुल 187 प्रखंड एवं प्राइमरी विद्यालय हैं परंतु मात्र 135 विद्यालयों में ही विद्यालय शिक्षा समिति का गठन हो पाया है। इन विद्यालयों के खाता खोलने की प्रक्रिया अभी चल रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में 27 फरवरी तक पूर्ण करना था एवं 28 फरवरी से विद्यालयों में मध्याह्न भोजन चालू कराने का निर्देश दिया गया था। कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विवाद के कारण दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में शिक्षा समिति का गठन नहीं हो पाया है। बीईओ के अनुसार ऐसे विद्यालयों में वरीय शिक्षकों के साथ संयुक्त खाता खुलवाकर मध्याह्न भोजन चालू कराने को कहा गया। कई विद्यालयों में चावल की आपूर्ति नहीं किए जाने की बात कही गई। मध्याह्न भोजन संचालन में वेंडर सिस्टम लागू किए जाने पर प्रधानाध्यापकों ने आपत्ति जताते हुए इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की। 187 विद्यालयों में 97 फीसद प्रधान ने मध्याह्न भोजन योजना से अलग करने की मांग की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बिना पैसा लिए वेंडर भोजन सामग्री नहीं देगा जबकि विभाग के द्वारा राशि वेंडर के खाते में बाद में भेजी जाएगी। ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के द्वारा पैसा कहां से सामग्री खरीदने के लिए लाया जाएगा। बैठक में प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव यादव,संजय सिंह, रिजवान आलम,ललन यादव,नंदकिशोर सिंह,अवधेश कुमार सिंह,शिवेन चौधरी,नुजहत बानो,संजय कुमार सौरभ,अशफाक आलम,संघ के सचिव अशोक कुमार सिंह प्रवक्ता अकबर आलम सहित अन्य मौजूद थे।
बिहार में ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था: पप्पू यादव यह भी पढ़ें