महेशखूंट में रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

संवाद सूत्र, महेशखूंट(खगड़िया): 11 मार्च को रेल महाप्रबंधक महेशखूंट आ रहे हैं। इसको लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। रेल की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। शुक्रवार को मानसी आरपीएफ, जीआरपी महेशखूंट और लोकल पुलिस ने सघन अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया। दो जेसीबी के सहारे अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।

महेशखूंट आसाम रोड बाजार, पंचायत भवन के पास, लोहिया चौक, स्टेशन मोड़ से लेकर स्टेशन परिसर तक से अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे केबिन के निकट से झुग्गी-झोपड़ियों को भी हटा दिया गया। यहां महादलित समुदाय के लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर वर्षों से रह रहे थे। आज के अतिक्रमण हटाओ अभियान से महेशखूंट में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अभी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार और रेल थानाध्यक्ष सुदामा राम ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी अनुसार अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में नोटिस जारी की गई थी। माइकिग भी कराया गया था। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई। इधर, अतिक्रमण हटाने के बाद कई फुटकर विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट कायम हो गया है। बड़ी संख्या में फुटकर विक्रेताओं की रोजी-रोटी स्टेशन और आसपास ठेले-खोंमचे लगाकर चलती थी। लेकिन अब उनके सामने रोजी-रोटी का यक्ष प्रश्न है। कई फुटकर विक्रेताओं ने कहा कि हमलोग तो रोज कमाने और खाने वाले हैं। अब कल से कहां दुकान लगाएंगे और क्या खाएंगे। वैसे, सूत्रों के अनुसार महाप्रबंधक के दौरा के बाद पुन: पूर्व की स्थिति हो जाएगी।
महेशखूंट में रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया यह भी पढ़ें

अन्य समाचार