नेपाल की महिला कालाकारों ने अष्टयाम में बांधी समां



संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : अनुमंडल मुख्यालय के पश्चिम ब्राह्माण टोला वार्ड संख्या सात में महाशिवरात्रि पर्व आयोजित चार दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से पहुंचे महिला कालाकारों ने समां बांधा। लगातार दिन और रात अलग-अलग टोली में शामिल महिला कलाकार पूरे भक्ति कार्यक्रम से लोगों का भरपुर मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं माहौल भक्तिमय वातावरण से पट गया है। इलाका रामधुन के गुंजायन से पटा हुआ है। दर्शकों की भीड़ लगी रही। कार्यक्रम से हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। अष्टयाम के दूसरे दिन हरे कृष्णा, हरे रामा के धुन पर कलाकारों द्वारा गायन और नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। बता दें कि नेपाल से आए महिला व पुरुष कलाकार मंडली द्वारा तरह-तरह के रासलीला, रामधुन नृत्य दिखाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अष्टयाम के कार्यक्रम को लेकर माहौल भक्ति मय रहा। मौके पर बीरेंद्र मिश्र, मन्नू मिश्र, अरूणेश कुमार मिश्र, तपेश, मिश्र, अध्यक्ष कर्ण कुमार उर्फ टिप्पु मिश्र कुमार, राजेश कुमार उर्फ गुड्डू मिश्र, शत्रुघन मिश्र, संतोष मिश्र, पंकज मिश्र, सुबोध मिश्र, रविरंजन मिश्र, नीरज मिश्र, शिवा मिश्र, सूरज मिश्र, प्रीतम कुमार मिश्र, गजेंद्र मिश्र, सोना बाबु, सोनु मिश्र, विजय मिश्र, रंजीत कुमार राणा, धर्मेंद्र मिश्र अन्य मौजूद रहे।
जागरूकता से ही मजदूरों को मिल सकता सरकारी योजनाओं का लाभ यह भी पढ़ें

अन्य समाचार