इग्नू की सत्रांत परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

संस, सहरसा: इग्नू की दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षा शुक्रवार को प्रारंभ होगी। यह परीक्षा 11 अप्रैल तक होगी। इस परीक्षा में स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम के परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र अंतर्गत कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया कि पूर्णियां कालेज पूर्णियां, एमएलटी कालेज सहरसा, डीएस कालेज कटिहार, एमएमएम कालेज सोनवर्षाराज, केपी कालेज मुरलीगंज, कोसी कालेज खगड़िया, टीपी कालेज मधेपुरा, अररिया कालेज अररिया, बीएसएस कालेज सुपौल, मारवाड़ी कालेज किशनगंज, फारबिसगंज कालेज फारबिसगंज तथा कलावती डिग्री कालेज रानीगंज में लगभग 13 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में विधायक ने सीएम को लिखा पत्र यह भी पढ़ें
कहा कि इग्नू मुख्यालय से प्राप्त सूचनानुसार सत्रांत परीक्षा के लिए कुल 676790 पात्र परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए हाल टिकट इग्नू बेवसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसे परीक्षार्थी ससमय डाउनलोड कर लें। कहा कि इस परीक्षा का आयोजन विदेश में स्थित 19 केंद्रों तथा 89 कारागार समेत कुल 800 परीक्षा केंद्र में किया जा रहा है। कहा कि यदि किसी कारणवश परीक्षार्थी द्वारा हाल टिकट डाउनलोड नहीं किया गया और उनका नाम परीक्षा केंद्र की उपलब्ध सूची में है, तो उन्हें परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए केंद्राधीक्षकों को निदेशित किया गया है।
------------------
संस, सहरसा: जिला प्रशासन द्वारा पांच मार्च को प्रेक्षागृह में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। भाषण प्रतियोगिता में उर्दू भाषी चयनित छात्र- छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि भुगतान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सह उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अहमद अली अंसारी ने बताया कि विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं के भाषण हेतु अलग- अलग विषय निर्धारित है।
मैट्रिक/ फोकानियां के लिए तालीम की अहमियत व हमारा प्यारा हिदुस्तान विषय निर्धारित है। इंटर/ मौलवी के लिए उर्दू जुबान की अहमियत तथा जहेज (दहेज) एक सामाजिक लानत तथा बीए/ आलिम के लिए उर्दू गजल की अहमियत तथा शराब सभी बुराईयों की जड़ विषय तय है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शिरकत कर छात्र- छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य समाचार