पंजाब के नसीब और बक्सर के राहुल के बीच मुकाबला रहा टाई

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रोहियार में शिवरात्रि मेला के अवसर पर आयोजित दंगल के दूसरे दिन दो पहलवानों के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ। दंगल में पंजाब के नसीब पहलावन और बक्सर के राहुल पहलावन के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जो टाई पर समाप्त हुआ। वहीं मेरठ के साखिर पहलावन और पश्चिमी यूपी के टीनू भगत के बीच का मुकाबला भी रोचक रहा। दोनों ने अपना दम खम दिखाया पर कोई किसी को पछाड़ नहीं सके। रोहियार के राजदीप पहलवान ने बाहर के पहलावन को आधा मिनट में ही चित कर दिया। रोहियर के अमरेश पहलावन ने धन्छर बुच्चा के पहलवन को हराया। वही रोहियार के दीपक पहलावन और भीम पहलावन के बीच मुकाबला हुआ और भीम को एक मिनट में ही पटखनी दिया। दंगल देखने को लेकर हजारों की संख्या में लोग रोहियार मेला में जुटे थे। दंगल में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव, मुखिया भुजंगी यादव, सरपंच विनोद यादव, निकेश यादव, भवेश कुमार ने बाहर से कई पहलवानो को आखाड़े पर जाकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोहियार में दंगल का कार्यक्रम कराया गया है। रोहियार में बीते 44 वर्षो से दंगल का आयोजन होता आ रहा है। मुखिया भुजंगी यादव और सरपंच विनोद यादव ने कहा कि दंगल में पंजाब, यूपी, बक्सर, मुंगेर, रोहियार, बनारस आदि जिले के पहलवानों द्वारा दंगल का रोमांचक खेल कराया गया। इस मौके पर दंगल कार्यक्रम में मुरारी दास, बबलू साह, हिमांशु कुमार, भूषण कुमार, रजनीश कुमार, कर्मवीर पहलवान, रौशन पहलवान, बीरो पहलवान, मंटू कुमार, अमरजीत कुमार, नरेश यादव, कैलाश सदा, सज्जन यादव, अनंत यादव, मंटून यादव आदि मौजूद रहे।

पंजाब के नसीब और बक्सर के राहुल के बीच मुकाबला रहा टाई यह भी पढ़ें

अन्य समाचार