संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : एक तरफ जहां इलाके में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी और खाद दुकानदार गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे दुकानदार किसानों के दुश्मन बन बैठे हुए हैं। मामला खाद की कालाबाजारी से जुड़ा हुआ है। उदाकिशुनगंज के गुदरी बाजार के विकास पासवान नामक खाद बीज भंडार के घर पर अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने छापेमारी की। जहां अधिकारी ने कालाबाजारी की नियत से घर के अंदर छुपा कर रखे 80 बोरा यूरिया जब्त किया। अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। सारे मामले कृषि पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई कृषि विभाग के अधिकारी को करना है। सीओ ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने केस करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि यूरिया खाद की कालाबाजारी की मंशा से दुकानदार अपने घर लोनियाचक में 80 बोरा यूरिया छुपा कर रखा था। एसडीएम राजीव रंजन के निर्देश पर सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर व अंचल निरीक्षक हेम झा ने निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सीओ की गाड़ी देख दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गया। जानकारी मिली की लोनीयाचक अपने घर पर दुकानदार छिपाकर 80 बोरा यूरिया कालाबाजारी करने की नियत से रखा था। जब दुकानदार के घर पर पदाधिकारी पहुंचे तो जांच में पाया गया कि दरवाजे पर एक घर में बंद कर 80 बोरा यूरिया रखा हुआ है। घंटों पदाधिकारी के इंतजार के बाद दुकानदार आया और उनकी स्टाक की जानकारी ली गई तो पता चला कि उनका पोस मशीन भी जीरो बता रहा था। उनके स्टाक पंजी की जांच की गई तो उसमें शून्य दिखाई दे रहा था। इससे जाहिर होता है कि खाद की कालाबाजारी करने को लेकर दुकान में नहीं रख कर घर पर छिपा कर रखा था। वही मौके पर एग्रीकल्चर विभाग के कर्मचारी को बुलाया गया जहां। सभी प्रक्रिया पूरी कर दुकानदार से हस्ताक्षर कर दुकान और घर की जांच कराई गई। मामला सामने आने पर लोग हैरत में हैं। लोगों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में किसी न किसी तरह यूरिया मिल जाता है। जबकि शहरी क्षेत्रों में यूरिया की भारी किल्लत है।