संवाद सूत्र, सहरसा : शहर के पूरब बाजार में शनिवार की सुबह गोली मारकर एक युवक को जख्मी करने की घटना प्रतिशोध में अंजाम देने की बात सामने आ रही है। मामले में जिसे आरोपित किया गया है उसके भाई करण टाइगर की हत्या पांच अगस्त 19 को विद्यापतिनगर मुहल्ले में ही हुई थी। जख्मी युवक के स्वजनों ने बताया कि संदीप के एक भाई अमित कुमार की मौत हर्ष फायरिग में हो गयी थी। वर्ष 2018 में ही चैनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उसे करण टाइगर ही लेकर गया था। जिसमें संदीप के भाई की मौत हो गयी। इस मामले में करण टाइगर को जेल भी जाना पड़ा। जेल से निकलने के कई महीनों बाद करण टाइगर की हत्या विद्यापति मुहल्ला में ही पांच अगस्त 2019 को हो गयी। इसी हत्या के प्रतिशोध में उसके भाईयों ने इस घटना को अंजाम दिया। इसका अंदेशा खुद जख्मी संदीप कुमार भी जताया है। इलाज के दौरान बताया कि करण के भाईयों को लगता है कि करण की हत्या में मैं भी शामिल हूं। इसी हत्या का बदला लेने के लिए उसके दोनों भाईयों तुषार व अन्य ने मुझे जान मारने के उद्देश्य से ही गोली चलायी है। जख्मी युवक के पिता मोहन कुमार एवं माता रीभा देवी ने बताया कि उसके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी। बेटा अन्य दिनों की ही तरह दुकान जा रहा था कि हमलावरों ने गोली मार दिया। जख्मी युवक ने बताया कि हमलावर जिस बुलेट बाइक पर थे वह बाइक भी करण की ही थी।