संवाद सूत्र, कुमारखंड(मधेपुरा) : श्रीनगर एवं भरगामा थाना सीमा पर छिनतई के घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास कर रहे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों में से तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम भरगामा थाना के नवलगंज मैनपुर निवासी दिलखुश मुखिया कवाड खरीद कर लक्षमीपुर भगवती गांव होते हुए जेबीसी नहर पुल से शाम के करीब छह बजे घर वापस घर जा रहे थे। जैसे ही जेबीसी नहर स्थित पुल पार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार चार हथियार से लैस अपराधी उसके पास पहुंचे और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगा। पीड़ित की आवाज सुनकर स्थानीय,लोग वहां पहुंचे। लोगों ने हथियार के साथ अपराधी को पकड़ लिया। मौके पर एक अपराधी गोली चला दी। गोली कबाड़ी वाले के हथैली को छू कर निकाल गई। लेकिन युवकों ने हिम्मत नहीं हारी और जान जोखिम में डालकर एक अपराधी को पकड़ लिया। वहीं तीनों अपराधी वहां से भाग गए परंतु शोर सुन ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इस दौरान दो अपराधियों में से एक को भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथ निवासियों ने पकड़ लिया तो दुसरे को श्रीनगर थाना के लक्षमीपुर भगवती वार्ड संख्या 11 के ग्रामीणो ने पल्सर बाइक एवं देसी कट्टा के साथ दबोच लिया वहीं चौथा बदमाश वार्ड संख्या 11 निवासी अनिल पासवान एवं अशोक पासवान के सहयोग से भागने में सफल हो गया। सूचना मिलने पर श्रीनगर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार मुस्तैदी दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर बदमाश को बाइक व कट्टा के साथ कब्जे में ले लिया।