जागरण संवाददाता, अरवल:
भाकपा माले के जन संगठन इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न गांव एवं चट्टी बाजारों में प्रचार-प्रसार एवं नुक्कड़ सभा किया गया। इसका नेतृत्व इनौस के जिला सचिव रामाकांत कुमार उर्फ टुना शर्मा एवं अध्यक्ष शाह शाद ने किया। सचिव ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार देश में सारी सरकारी कंपनियों को पूंजीपतियों को दे रही है। देश में बेरोजगारी का बेतहाशा वृद्धि होते चला जा रहा है। कुछ सेक्टर में नौजवानों को एनजीओ के माध्यम से रखकर उनकी भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में अनुबंध एवं गेस्ट टीचर को बहाल किया जा रहा है जिससे नौजवानों को आगे दिनों की भविष्य अंधकार में पड़ जा रहा है।
रात्रि में खुला रह गया था दरवाजा, घर से निकलकर सड़क पर आए मासूम को ट्रक ने कुचला यह भी पढ़ें
हंगामेदार व शोर शराबे के बीच पंसस की बैठक संपन्न
संवाद सहयोगी, कुर्था अरवल:
प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने किया। मौके नवनिर्वाचित मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया। वहीं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी अंजनी कुमार ने प्रमुख व उपप्रमुख को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
पंसस की शुरुआत बैठक काफी हंगामेदार व शोर शराबे के बीच हुआ। मनरेगा के योजनाओ को लेकर पंचायत समिति सदस्य व मुखिया आमने सामने हो गये। जिसे बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान पंचायत समिति के दर्जनों योजनाओं सहित प्रखंड पंचायत विकास योजनाओं, 15वीं व षष्टम वित्त योजनाओ का चयन किया गया। कई लंबित योजनाओं को हरी झंडी भी दे दी गई। बैठक के दौरान पंचायत समिति के सात स्थाई कमेटी के गठन भी किया गया। सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने की बात कही गयी। प्रखंड के विकास में सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया। पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा प्रतिवेदन नही दिए जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त की गयी। बैठक में बीडीओ, अंचलाधिकारी , राजस्व, आपूर्ति, कल्याण पदाधिकारी , मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारियों को नहीं रहने पर प्रमुख ने नाराजगी जताई। उन्होंने जिलाधिकारी के पास शिकायत कर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की।
बैठक में सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के चर्चा के दौरान सक्षम पदाधिकारी के मौजूद नहीं रहने पर चर्चा नहीं हो सकी। बैठक में पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान अधिप्राप्ति में किये गये अनियमितता व मनमानी की जांच करने की बात कही गई। बैठक में उपप्रमुख अखिलेश यादव प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सृष्टि राज , सीडीपीओ चंदना माधव, मुखिया अमरेंद्र कुमार शर्मा ,कामता यादव, रीभा देवी, सीमा कुमारी, रानी कुमारी ,अशोक चौधरी, किशोरी साव, पंचायत समिति सदस्य राजनाथ पासवान, रिकू कुमारी संजू देवी, महेश यादव ,गणेश यादव, देवेंद्र कुमार ,नागेंद्र राम रूबी देवी ,राधा देवी, शमा परवीन तब्लीन परवीन आदि मौजूद थे।