संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा): बाल विकास परियोजना की ओर से सेविका व सहायिकाओं ने बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी के नेतृत्व में सेविका-सहायिका दहेज उन्मूलन व बाल विवाह के खिलाफ लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। रैली प्रखंड कार्यालय से निकलकर थाना चौक तक गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी ने सभी सेविका व सहायिकाओं को दहेज लेने व देने वालों की शादी में नहीं जाने, दहेज नहीं लेने व देने, बाल विवाह नहीं करने के साथ ही वाल विवाह को रोकने की शपथ दिलाई गई। मौके पर पर्यवेक्षिका सरिता कुमारी, इंदिरा कुमारी, कुंदन कृष्णन, प्रमोद कुमार, सेविका मधुमाला कुमारी, पूनम कुमारी, रंजना कुमारी, रीना कुमारी, बबीता कुमारी, श्वेता कुमारी, रेणु कुमारी सहित कई मौजूद थे।