संवाद सूत्र, मधेपुरा : नये साल में सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा पर ज्यादा जोर रहेगा। इसी कड़ी में सरकार ने प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक सभी विद्यालयों के सूचना पट्ट पर वहां के शिक्षकों की रंगीन तस्वीर लगाने का निर्देश जारी किया है। शिक्षा विभाग से जारी पत्र के अनुसार तस्वीर के साथ ही शिक्षकों के नाम, पदनाम व उनका मोबाइल नंबर भी लिखा होगा। ताकि छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक अपने शिक्षकों को पहचान सकें। साथ ही शिक्षकों की विद्यालयों में नियमित रूप से पूरे दिन की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिले के सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी कर रही है। एसएसए के डीपीओ रासीद नवाज ने बताया कि इस बाबत सरकार का निर्देश आया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रारंभिक विद्यालय यानि कक्षा एक से आठ तक को 29 दिसंबर तक तथा सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय उक्त निर्देश के आलोक में कार्रवाई कर विभाग को रिपोर्ट हर हाल में भेज देना है। मालूम हो कि पूर्व में भी इस तरह का विभाग द्वारा निर्देश जारी हुआ था। लेकिन कुछ ही दिनों में मामला ठाक के तीन पात बन कर रह गया। जबकि जानकार बताते हैं कि अभी भी सुदूर क्षेत्रों में डमी शिक्षकों पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस कारण स्थानीय अभिभावकों सही शिक्षक के बारे में नहीं जान पाते हैं।