उर्वरक की कोई कमी नहीं, किसान उठाएं लाभ

अरवल : जिला कृषि कार्यालय में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला कृषि पदाधिकारी विजय द्विवेदी की अध्यक्षता में की गई, जिसमें जिले के दोनों विधायकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। सभी प्रकार की उर्वरक उपलब्ध है। किसान नजदीक की दुकान पर जाकर निर्धारित मूल्य पर उर्वरक लेना सुनिश्चित करें। अगर कहीं पर भी उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से ज्यादा राशि लेता है तो वैसे उर्वरक विक्रेता का नाम बताएं ताकि उस पर करवाई की जा सके। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान हित में उर्वरक जिले में उपलब्ध करा दी गई है। किसान जरूरत के अनुसार उर्वरक लें। उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी। बैठक में जिला उर्वरक निगरानी समिति के सभी सदस्य एवं कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


7385 की जगह महज 4322 टन उर्वरक की हुई प्राप्ति : जहानाबाद के
जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा मौसम एवं फसल स्थिति, उर्वरक, बाढ़ से फसल क्षति, पशुपालन, उद्यान, विद्युत, सिचाई, हर खेत को पानी, खेत में जल संचयन आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक गेहूं फसल का आच्छादन 86 प्रतिशत हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक की अद्यतन भण्डार स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि दिसम्बर 2021 तक उर्वरक प्राप्ति के कुल लक्ष्य 7385 टन के विरुद्ध 4322.09 टन ही प्राप्त हुई है। मौसम एवं फसल की स्थिति अच्छी है। लघु सिचाई, उदेरास्थान परियोजना, आत्मा, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य आदि से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा कई निर्देश दिए गए। इस मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य समाचार