हटाए गए एमएलटी कालेज के प्राचार्य, डीएन झा को मिला प्रभार

जासं, सहरसा। नामांकन में अवैध वसूली का आडियो वायरल होने के बाद कुलसचिव ने एमएलटी कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. डीएन साह को हटाते हुए महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डा. देवानंद झा को प्राचार्य के रूप में पदस्थापित किया है। पूर्व प्राचार्य को आरएम कालेज में प्राध्यापक के पद पर प्रतिनियोजित किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि महाविद्यालय के पठन-पाठन एवं प्रशासनिक व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए डा. डीएन झा को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया जाता है। जबकि डा. डीएन साह को प्राचार्य के पद से हटाकर आरएम कालेज में तत्काल प्रभाव से प्रतिनियोजित किया जाता है।
पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के लिए पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त यह भी पढ़ें
---
पूर्व प्राचार्य का वायरल हुआ था आडियो
-----
पूर्व प्राचार्य डा. डीएन साह का एक आडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। जिसमें नामांकन में अवैध उगाही की बातें सामने आई थी। वायरल आडियो मामले को लेकर विभिन्न छात्र संघ ने इसकी शिकायत की थी। इससे पहले भी इनपर कई आरोप लगे थे।
---
नवपदस्थापित प्राचार्य ने ग्रहण किया पदभार
----
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में डा. झा ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। जिसके बाद प्राध्यापक व कर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये। इस मौके पर महाविद्यालय के डा. अमोल झा, डा. विपिन कुमार सिंह, डा. अजय कुमार सिंह, डा. अजय कुमार दास, डा. पीसी झा, डा. एसएस झा, डा. उदय कुमार, डा. प्रवीण कुमार सिंहा, डा. एससी मिश्रा, डा. मयंक भार्गव, प्रशांत कुमार, सीएल यादव, संजीव कुमार, प्रेम कुमार, सुधांशु शेखर, आनंद मोहन झा, डा. रूपेश कुमार झा, बिजली कुमारी, ऋषि मिश्रा, केडी राम, अमित कुमार, सुजीत कुमार इरशाद ,अवधेश झा सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।

अन्य समाचार