कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले हुए पुरस्कृत

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज समय से लेने वाले लोगों को प्रत्येक सप्ताह लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया जा रहा है। लोगों को पुरस्कृत करने का यह अभियान प्रत्येक पीएचसी में चलाया जा रहा है। कुमारखंड में चयनित 11 लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रोत्साहन के रूप में उपहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने बताया कि समय पर लोग दूसरी डोज लें। इसलिए स्वास्थ्य विभाग केयर इंडिया के साथ मिल कर लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है। केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंध मनोरंजन सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में यह लक्की ड्रा पांचों सप्ताह में निकाला जा रहा है।


31 दिसंबर तक चलेगा पुरस्कृत करने का अभियान संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा): प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया ने संयुक्त रूप से लकी ड्रा कर पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। 11 में आठ लोगों को क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस बाबत केयर इंडिया के कुणाल प्रसाद सिंह ने बताया कि यह अभियान 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। मौके पर सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, बीडीओ सरस्वती कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी, डा. विमल कुमार, मनरेगा पीओ, बीएचएम डा. प्रमोद कुमार, कुणाल कुमार, बीसीएम राजीव कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

अन्य समाचार