अरवल : जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि एक भी लाभुक वंचित नहीं रह सकें। यह कार्य कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से शुरू किया गया था, जिसमें लाभुक कामन सर्विस सेंटर जाकर प्रमाणीकरण करा सकते है। इसके साथ ही पूर्व में ही प्रत्येक प्रखंड के लिए एक बायोमैट्रिक के साथ ही एक डिवाइस भी उपलब्ध कराई जा चुकी है, ताकि जिन वृद्धजनों का प्रमाणीकरण फिगरप्रिट के माध्यम नहीं हो सके, उनका स्कैनर के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण कराया जा सके। इससे किसी भी लाभार्थी को प्रमाणीकरण से वंचित नहीं होना पड़ेगा । पूर्व में लगभग 50 प्रतिशत पेंशनधारियों को प्रखंड स्तर पर एव कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से प्रमाणीकरण किया जा चुका है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे पेंशनधारी हैं, जिन्होंने एकबार भी जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है। पेंशनधारी का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है, सभी पेंशनधारियों को यह सूचना और जानकारी देने को कहा गया है कि प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित बाधित हो सकता है। ऐसे सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। वैसे पेंशनधारी जिनका अभी तक प्रमाणीकरण नहीं किया गया है , उनको कामन सर्विस सेंट्रल ले जाकर प्रमाणीकरण करने हेतु प्रेरित करने की जवाबदेही प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी। साथ ही पेंशनधारी को प्रखंड कार्यालय भी लाकर उनका प्रमाणीकरण कराने को कहा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी इस कार्य में पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों की सेवा ले सकेंगे। सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को प्रखंडों में कर्मियों की प्रतिनियुक्त करते हुए पंचायत वार रोस्टर तैयार कर प्रमाणीकरण के लिए ससमय उपलब्ध कराने को कहा गया है।