संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय में सात दिसंबर की रात में चार वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म व हत्या मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के सुस्त रवैया के विरुद्ध मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस के साथ मुख्यालय के विभिन्न सड़कों का भ्रमण कर अपने गुस्से का इजहार किया।
मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म में असफल प्रयास के बाद सौरभ कुमार उर्फ कोकलेश ने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी सौरभ कुमार उर्फ कोकलेश पुलिसिया दविश में आकर बीते दिनों चौसा थाना में अपना आत्मसमर्पण कर दिया था। बावजूद मृतक बच्ची के पिता द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार उसके भाई सुरेंद्र कुमार को भी अभियुक्त बनाया गया है। उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक से करने, फिर से पोस्टमार्टम करने, आरोपित के भाई की गिरफ्तारी करने, आरोपित को फांसी की सजा देने व बच्ची राधिका को उचित न्याय की मांग की है।